विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्या
सिकन्दरपुर, बलिया । क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने शुक्रवार को करमौता स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। प्रखंड के कई गांवों से आए लोगों ने विधायक के समक्ष निजी व सार्वजनिक समस्याओं को रख कर समाधान की मांग की। विधायक श्री यादव ने कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जनता दरबार में बिजली की लचर व्यवस्था का मामला छाया रहा। पंदह के ग्रामीणों ने जनता दरबार में विधायक से शिकायत किया कि ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने से बार- बार समस्या होते रहता है, जिससे घरों में अंधेरा रहता है। विभाग को इसकी जानकारी देने के बाद आज तक इस संबंध में कोई पहल नहीं किया गया। विधायक ने ग्रामीणों के आवेदन पर विभाग से अधिक पावर का ट्रांसफार्मर लगाने की अनुशंसा की।
रिपोर्ट -सनोज कुमार
No comments