राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने के लिए कांग्रेस ने चलाया संपर्क अभियान
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलास्तरीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13-14 सितंबर को होना है। इसमें भाग लेने के लिए छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण करा लें ये बातें नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कही।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनंद मिश्रा के नेतृत्व में नवानगर, नवरतनपुर, करमौता, सोनपुरवा, पंदह, खेजुरी, खरसड़ा में विद्यालयों के प्रबंधको, छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्य से मिलकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल कराने की अपील की।
रिपोर्ट -सनोज कुमार
No comments