Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा क्यों ग्रामीणों ने जाम किया एनएच


दुबहर, बलिया । क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार बैजनाथ छपरा निवासी त्रिभुवन प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के बुधवार की शाम से अचानक गायब हो जाने के बाद  कोई सुराग न मिलने पर उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार के दिन 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक पैट्रोल पम्प के पास चक्का जाम कर दिया । जिसमें घंटों यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी दो घंटे विलंब से पहुंची दुबहर पुलिस ने जाम कर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह कोतवाल विपिन सिंह ने चक्का जाम कर रहे लोगों से बात की और कहा कि पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है जल्द ही बच्ची को खोज लिया जाएगा अधिकारियों की इस आश्वासन पर जाम कर्ताओं ने चक्काजाम समाप्त किया । तब कहीं जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई जाम करने वालों में मुख्य रूप से त्रिभुवन प्रसाद विवेक पाठक राहुल मिश्रा धनजी यादव सहित अनेक महिलाये मौजूद थी ।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments