हादसे में हेलिकॉप्टर क्रैश पायलट की दर्दनाक मौत
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खराब मौसम के कारण एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुसहां गांव में सोमवार को सुबह करीब 11 बजे खराब मौसम में हेलिकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। हेलिकॉप्टर क्रैश की तेज आवाज सुनकर गांव इस पास के गांव वाले लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते सरायमीर थाने के सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।
कीचड़ के बीच खेत में हेलिकॉप्टर गिरने से पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। उसका शव निकाला जा चुका है। पायलट के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है। चर्चाएं हैं कि वो कहीं आसपास पैराशूट से उतरने में कामयाब हो गया है।
डेस्क
No comments