अपमिश्रित शराब बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैरिया, बलिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में अपमिश्रित शराब बेचने वाले जिन लोगों को बैरिया पुलिस ने 30 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब, 2 किग्रा नौसादर, 200 ग्राम फिटकरी, 2 किलोग्राम यूरिया सहित आप मिश्रित किए जाने वाले रसायन के साथ मंगलवार को सुबह बीएसटी बांधा से गिरफ्तार किया है।
एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया की चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर हरेंद्र सिंह तथा उप निरीक्षक बैरिया विनोद कुमार तिवारी क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जयप्रकाश नगर संसार टोला के सामने बंधा पर अपमिश्रित शराब बेचने वाले गिरोह के लोग मौजूद हैं। जो शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं। पुलिस ने बिना समय गवाएं घेराबंदी कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार लोगों में शंभू यादव व महेश यादव निवासी संसार टोला थाना बैरिया तथा राजेश यादव निवासी अथगावां थाना बैरिया है। उनके पास से दो अदा चाकू भी बरामद हुआ है। तीनों लोगों को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments