आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ा जन सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग हुई तार-तार
रतसर(बलिया) स्थानीय बाजार स्थित उप डाकघर की शाखा पर आधार नामांकन व आधार संशोधन के लिए शनिवार को लोंगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।आधार का फार्म लेने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गये। भीड़ अनियंत्रित होते देख उप डाकपाल प्रभात कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद लाइन लगवाकर डेढ सौ फार्म का वितरण किया गया और प्रत्येक फार्म पर एक माह बाद की अलग अलग तिथि अंकित कर नियत तिथि को आधार कार्ड बनाने के लिए बुलाया गया। एक महीने बाद की तिथि देख बहुतों ने एतराज जताया। इस संबंध में उप डाकपाल प्रभात कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनाने का कार्य इसी महीने शुरू किया गया है। कर्मचारियों की कमी के कारण प्रतिदिन बमुश्किल 20 से 25 आधार का नामांकन और संशोधन हो पा रहा है जबकि प्रति दिन पांच सौ से हजार की संख्या में आवेदक पहुंच रहे है। दूसरी तरफ मुख्य बाजार में डाकघर होने से आज पूरे दिन जाम की स्थिति से लोंगों को दो चार होना पड़ा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments