बिजली विभाग ने बकाया बिल न जमा करने पर तीन लोगों पर कराया मुकदमा दर्ज
बैरिया(बलिया) बिजली विभाग ने विद्युत बिल नही जमा करने वाले तीन बकायेदारो पर बैरिया के अवर अभियन्ता विनोद भारद्वाज द्वारा धारा 138 बी के तहत विद्युत थाना बलिया मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अवर अभियन्ता ने बताया कि एसएसओ अरविन्द सिंह,रमेश कुमार वर्मा,लाइनमैन कौशल पटेल व सुधीर मौर्या के साथ उक्त बकायेदारो से मिलकर मैने कई बार बकाया बिल जमा कराने का आग्रह किया बावजूद इसके सम्बधित लोगों द्वारा विद्युत बिल नही जमा किया गया।जिसके कारण शनिवार को भोजापुर निवासी श्रीप्रकाश यादव,आशा देवी पत्नी काली शंकर पाण्डेय व रामनाथ पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।अवर अभियन्ता ने बताया कि जिस उपभोक्ता के पास दस हजार रुपया से अधिक का बकाया है वह तत्काल पैसा जमा करे अन्यथा बड़ी संख्या मे प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments