बलिया में तेज रफ्तार टैंकर ने जायलो को मारी टक्कर, एक की मौत, आठ गंभीर
रसड़ा (बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर सोमवार की सुबह 7बजे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव के समीप तेल टैंकर व जायलो की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
वहीं, आठ लोग घायल हो गये घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों कि सूचना मिलते ही आनन फानन में दल बल के साथ प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय व चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और समय गंवाए पुलिस के जवानों ने सभी घायलों को जायलो से निकालकर अपनी गाड़ी में लाद रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर आठों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
वहीं गोविन्द यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से जायलो गाड़ी से यूपी बलिया आ रहे थे जायलो रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव के समीप पहुंची थी, तभी विपरीत दिशा यानी बलिया की तरफ़ से तेज रफ्तार टैंकर से टक्कर हो गई।
हादसे में जायलो सवार गोविंद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी खगड़िया, बिहार की मौत हो गई। घायलों में दिनेश कुमार उम्र 32 पुत्र खजान सिंह जिला सिसपोर हिमाचल प्रदेश , रेनू देवी उम्र 24 पत्नी नरसिंह निवासी सहतवार , नवीन उम्र 2 वर्ष पुत्र नरसिंह निवासी सहतवार, रीमा देवी उम्र 26 पत्नी उपेंद्र निवासी सहतवार ,सूरज उम्र 23 वर्ष पुत्र तारा चंद राजभर निवासी समरया सहतवार, बलिया मीनू उम्र 20 पुत्री कुबेर प्रसाद निवासी सुखपुरा, हरिओम उम्र 4 वर्ष पुत्र उपेंद्र निवासी समरखपुर हल्दी ,रविंद्र उम्र 30 पुत्र शम्भू निवासी-सहरसा बिहार घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सभी को हर बार की भांति इस बार भी जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया मृतक युवक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments