Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इंटक जिलाध्यक्ष ने की किसानों के पानी से नुकसान फसल की मुआवजे की मांग



हल्दी, बलिया । भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एक सितम्बर को जिलाधिकारी बलिया को पत्रक देकर तहसील सदर व बैरिया क्षेत्र के किसानों की करीब हजारो एकड़ भूमि में जल भराव के कारण धान व मक्के की फसल के नष्ट होने पर मुआवज़े की मांग की है।
     बता दे कि तहसील बलिया के बसुधरपाह,पिण्डारी,रोहुआ,पुरास,मुड़ाडीह,बिगही,समरथपाह,सोनवानी,बेलहरी,कृपालपुर,दुधैला,भरखोखा,मझौवा,पियरौटा,दिघार व बैरिया तहसील के रामपुर छेड़ी,चौबे छपरा,बलिहार,कहरपुर,गोपालपुर,नौका गाँव आदि मौजा के भूमि में लगभग 5 से 6 फिट जलभराव होने से सारी मक्के व धन की फसल नष्ट हो गयी है।जिससे किसान भूखमरी के कगार पर आ गए है।विनोद कुमार सिंह के निवेदन पर उपजिलाधिकारी बलिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर पीड़ित किसानों को  मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।


आतीश उपाध्याय

No comments