Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षेत्र में बिना भेद भाव के विकास कार्य कराए जा रहे है: अनिल सिंह





  • नगरा, बलिया । ब्लाक के डबाकरा हाल में बुधवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में 10.75 करोड की कार्य योजना स्वीकृत हुई। पिछली कार्यवाई की पुष्टि के साथ शुरु हुई बैठक में एडीओ एजी रमाकांत ने सदन को बताया कि फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु चार लाख रुपए कृषि विभाग से व एक लाख रुपए ग्राम निधि से खर्च कर कृषि यंत्र प्राप्त किया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण हर ग्राम पंचायत में कराया जाना है, इसके लिए चार हजार का अनुदान सीधे किसान के खाते में दिया जाएगा। तियरा हैदरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह ने लाभार्थियों द्वारा शौचालय का धन ले लिए जाने के बाद भी निर्माण न कराए जाने का मामला उठाया। कहा कि आज भी लोग सडकों पर शौच करने के लिए बाध्य हैं। रामपुर के प्रधान सपना ने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद व विधायक  विकास के प्रति उदासीन हैं। जो भी विकास कार्य हुए हैं वह ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए हैं। एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार पांडेय ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गांवों में स्वंय सहायता समूह का गठन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब समूह की महिलाएं  ही बिजली बिल की वसूली भी करेंगीं। गांवों में रिक्त चल रहीं कोटे की दुकाने भी समूह को ही आवंटित की जाएगीं। बताया कि अब तक स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित 30 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं। एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण के लिए 43 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य 96 है। 72 सामुदायिक शौचालय बन कर तैयार हैं। खंड विकास अधिकारी प्रवीन जीत ने कहा कि 15 वें वित्त की धनराशि 50 प्रतिशत सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर खर्च करना है। गांवों में शौचालयों के रख रखाव की जिम्मेदारी स्वंय सहायता समूह की होगी। चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 7 करोड रुपए का कार्य कराया गया है। पीएम आवास प्लस योजना के तहत 11800 लाभार्थियों का रजिष्ट्रेशन हुआ है। इन सभी का क्रास वेरीफिकेशन चल रहा है। पात्रों को ही आवास दिए जाएगें। अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बगैर भेद भाव के विकास कार्य कराए गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मान सम्मान का ध्यान हर समय रखा जाएगा। इस मौंके पर सांसद प्रतिनिधि कैलाश बिहारी सिंह, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, रामानंद यादव, मनोज कुमार पांडेय, रिजवान अहमद, अमरेश , उर्मिला यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह व संचालन बीडीओ प्रवीन जीत ने किया।

                             


रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments