ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सड़क का लोकार्पण
हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के बबुआपुर (कठही) में मंगलवार की देर शाम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कई वर्षों से जर्जर हुए सड़क का निर्माण कराकर उसका लोकार्पण फीता काटकर किया गया।इस दौरान गांव व ब्लाक कर्मचारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व सपा नेता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को देर शाम क्षेत्र के बबुआपुर कठही में योगी बाबा के मैदान से लेकर सुनील पाण्डेय अधिवक्ता के घर तक बने पेवर्स व्लाक सड़क का लोकार्पण किया।यह सड़क गांव का मुख्य मार्ग था जो कई वर्षों से जर्जर स्थिति में था।जिससे इस मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल था।इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों को कई वर्षो से प्रतीक्षा थी।इस सड़क के बन से ग्रामीण प्रसन्न दिखे।इस दौरान गांव के मैथलीशरण उर्फ ललन उपाध्याय ने कहा कि ये सड़क कई वर्षों से खराब थी।जब की यह सड़क गांव का मुख्य मार्ग है ।आज इस सड़क के बन जाने से गांव में आने जाने के लिए यह मार्ग प्रसस्त हो सका।उन्होंने गांव के कई मार्गो व समस्याओं से भी अवगत कराया।जिस पर उन्होंने इन समस्याओं को निदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।इस मौके कार्य प्रभारी शशांक शेखर पाण्डेय,पिंटू सिंह,उपेन्द्र कनौजिया,समाजसेवी विक्रमादित्य पाण्डेय,शैलेश उपाध्याय "बुचकुन", रामजी यादव,नारायण जी उपाध्याय,मंजीत उपाध्याय,सहित कई लोग उपस्थित थे।
आतीश उपाध्याय
No comments