जिलाधिकारी की पहल पर बलिया शहर में नाले का बहाव हुआ सुगम
- *रविवार को नगरपालिका द्वारा कराए गए कार्य का किया निरीक्षण*
- *दर्जन भर कालोनियों में जलजमाव की समस्या होगी कम*
बलिया: बरसात के बाद दर्जन भर कॉलोनियों में पैदा हो जा रही जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी एसपी शाही स्वयं गंभीर हो गए हैं। उनकी पहल पर ही
कुंवर सिंह चौराहा से कटहल नाले तक जा रहे नाले के रुके बहाव को बहाल कराया गया। जिलाधिकारी ने रविवार को स्वयं मौका मुआयना कर हुए कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि इस तरह की जहां कहीं भी नालों के बहाव में बाधा हो, पूरी गंभीरता के साथ दूर कर लिया जाए।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने जलजमाव की समस्या को तात्कालिक तौर पर कम करने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने नगरपालिका को ठोस उपाय करने के कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने कुंवर सिंह से कटहल नाले तक के बहाव में जो बाधा थी, उसको दूर कराने का निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने दो जेसीबी लगाकर खुदाई कराई और नाले के बहाव को सुगम बनाया। माना जा रहा है कि नाले में तेज बहाव शुरू हो जाने से आनंद नगर, टैगोर नगर, पुलिस लाइन, पुलिस कॉलोनी, श्रीराम विहार कॉलोनी, आवास विकास कालोनी जैसी अन्य कालोनियों में जल जमाव की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। इस मौके पर नपा चेयरमैन अजय कुमार भी थे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments