वोटर लिस्ट का संशोधन शुरू होते ही शुरू हुआ मतदाताओं को लुभाने का दौर
मनियर, बलिया। शासन की मंशा के अनुसार त्रिस्तरी पंचायत चुनाव को मुर्त रूप देने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलीयो के बृहद पुनरीक्षण- 2020 का समय सारणी गुरूवार को निर्धारित कर घोषित करते ही ।चुनाव की तैयारी मे प्रशानिक अमला सहित प्रत्याशियो की सर्गमी तेज हो गयी । निर्वाचक नामावली को तय तिथी तक हर हाल मे संसोधन करने जिलाधिकारी बलिया का निर्देशन होते ही ब्लाक मुख्यालय पर अपना अपना जुगत लगाने मे प्रधानो व पूर्व प्रधानो का सफेद पोश मे जमावडा़ होने लगा । ब्लाक के कर्मचारियो से दुआ सलाम के साथ कुशल छेम भी शुरू हो गया है ।वही मनियर ब्लाक के कर्मचारी ने स्टोर रूम से बैलेट बाक्स को बाहर निकाल कर साफ सफाई करते नजर आये ।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments