ब्रेक डाउन के चलते पचास से अधिक गांवों की बत्ती रही गुल
रेवती (बलिया) बलिया व रेवती के बीच 33000 विद्युत लाईन में ब्रेक डाउन के चलते बुधवार की पूरी रात नगर क्षेत्र के पचास से अधिक गांवों की बिजली गुल रहने से सामान्य जन जीवन काफी प्रभावित रहा । गुरूवार को दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को शकुन मिला ।
गर्मी व उमस भरे मौसम में लगातार 20 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से घनी आबादी वाले बस्तियों में लोगों व बच्चों का रात में घंटे दो घंटे चैन की नींद सोना हराम हो गया । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने बताया कि सप्ताह में एक बार ब्रेक डाउन के नाम पर नगर क्षेत्र की आपूर्ति बांधित होती रहती हैं । ऐसे में बलिया की जगह रामपुर दिघार गांव स्थित पावर स्टेशन से रेवती की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो जाय आये दिन ब्रेक डाउन के नाम काफी लंबे समय तक आपूर्ति ठप नहीं हो पायेगी। श्री पांडेय ने ज़िला प्रशासन सहित विद्युत वितरण चतुर्थ जनपद बलिया से उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
-----
पुनीत केशरी
No comments