Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कब तक चलेगा इंटरसीटी एक्सप्रेस हुजूर



रसड़ा (बलिया) : छपरा से बलिया वाया रसड़ा मऊ औड़िहार होते हुए वाराणसी सीटी को जाने वाली इस रुप पर एक मात्र  इंटरसीटी एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए बंद कर दिए जाने से एक तरफ जहां रेलवे को प्रतिदिन लाखों की क्षति हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेन से जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने पिछले दिनों मार्च में अचानक इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था।  वैश्विक महामारी को देखते हुए अचानक रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को 5 महिने से  बंद कर दिया। रेल विभाग इस ट्रेन के बंद होने के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन अच्छी चिकित्सा  के लिए  मऊ तथा वाराणसी जाने वाले सैकड़ों रोगियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को परेशानी का प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताआें व सामाजिक संगठनों ने रेल महाप्रबंधक विजय पंजियार से जनता को देखते हुए कोविड को पालन करते हुए इस   ट्रेन का संचालन शुरू करा देते तो छपरा,बलिया,रसड़ा,मऊ औड़िहार, के मरीजों व्यपारियो का सबका साथ सबका विकास हो जाता।
हालांकि इस ट्रेन और लोगों का दर्द को अवगत कराने के लिए संवाददाता ने रेल महाप्रबंधक के दूरभाष पर सम्पर्क किया मगर सम्पर्क नहीं हो सका।


पिन्टू सिंह

No comments