Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के लिए छात्र नेताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन




बैरिया, बलिया । सुदिष्ट बाबा स्नाकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपूरी रानीगंज के दर्जनों छात्र नेताओं व छात्रों द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक देकर एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी को हटाने की मांग की गई है।अन्यथा की स्थिति में थानाध्यक्ष के खिलाफ आगामी सोमवार से शहीद स्मारक पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।और कहा गया है कि आन्दोलन से उतपन्न स्थिति के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।
उल्लेखनीय है कि छात्र नेताओं के आठ सूत्री ज्ञापन में थानाध्यक्ष पर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना,फर्जी मुकदमा दर्ज कराना,अपराधियों से मिली भगत,कतिपय पत्रकारों से दलाली कराना,दारू,लालबालु और गौ तस्करी करने वालों को खुली छूट देना, विधायक के दबाव में फर्जी मुकदमे दर्ज करना,वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली,चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश न करना सहित कई आरोप लगाए गए है।पत्रक देने वालों में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रबी मौर्य,पूर्व महामंत्री अमित कुमार शर्मा,पूर्व महामंत्री प्रदीप गुप्त,पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार यादव,जित्येन्द्र मौर्य,संत कुमार मौर्य,मंटू कुमार मौर्य,विशाल सिंह,नितेश सिंह,छोटू सिंह,कृष्णा साह,सोनू साह,राकेश कुमार मौर्य,अंकित कुमार,नितेश कुमार,समी पांण्डेय सहित दर्जनों छात्र नेता व छात्र सामिल रहे।रबी कुमार मौर्य ने बताया कि इस आंदोलन में जनपद के कई महाविद्यालयों के छात्र नेता व छात्र शामिल होंगे।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments