फाइनल मैच में राजा गांव खरौनी की टीम का विजेता ट्राफी पर कब्जा
रेवती (बलिया) स्थानीय विकासखंड के मुनिछपरा गांव में आयोजित संत शिरोमणि रविदास बाबा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच राजा गांव खरौनी और मुनि छपरा के बीच हुआ। कड़े संघर्ष में राजा गांव खरौनी की टीम ने 48-33 से मुनिछपरा को हराकर 15 पॉइन्ट से यह प्रतियोगिता जीत लिया ।
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच चला। पहले राउंड में ही राजा गांव खरौनी की टीम भारी अंतर से आगे बढ़ गई। जिसका पीछा करना मुनिछपरा के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहा। दूसरे राउंड में मुनि छपरा खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी किया लेकिन अंत में मुनि छपरा की टीम कड़े संघर्ष के बाद कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजा गांव खरौनी की टीम से हार गई। मुख्य अतिथि राणा प्रताप यादव दाढ़ी एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश मिश्र ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और विजेता टीम के खिलाड़ियों को टाफी , मेडल व पारितोषिक तथा उप विजेता टीम को ट्राफी, पारितोषिक के साथ सात्वना पुरस्कार से नवाजा गया । तथा उपविजेता टीम को और अधिक मेहनत करने की सलाह दिया। इस मौके पर संत शिरोमणि रविदास बाबा कबड्डी प्रतियोगिता का अध्यक्ष अजीत कुमार उपाध्यक्ष डॉ राम ईश्वर कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार उप कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार सूचना मंत्री सोनू कुमार व्यवस्थापक भीम राम संरक्षक राजनाथ कुमार एवं बहादुर राम रामनिवास राम बृज बिहारी राम ललन राम शिव कुमार राम मिट्ठू राम उमेश राम तूफानी राम गोरख राम बाबूलाल राहुल चंदन इत्यादि लोग रहे।
-----
पुनीत केशरी
No comments