पिकअप की जद में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर
रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर - पचखोरा मार्ग पर कुकुरभुक्का गांव के समीप सोमवार की देर शाम पिकअप बाइक भिड़ंत में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए ।जिन्हे आसपास के ग्रामीणों ने घायलावस्था में इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजवाया। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के चंवरी गांव निवासी पंकज कुमार राजभर(23) पुत्र प्रभुनाथ राजभर और अभय पाण्डेय(24) पुत्र मनमोहन पाण्डेय एक ही बाइक पर सवार होकर रतसर बाजार जा रहे थे। उधर रतसर से पचखोरा की तरफ तेज रफ्तार पिकअप की जद में आने से बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने निजी साधन से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर भिजवाया जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पिकअप चालक दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments