स्टेशन जाने वाले संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से राहगीर हो रहे हैं चोटिल
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग से पानी टंकी के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने वाले संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर व बाईक सवार आये दिन चोटिल हो रहे है ।
संपर्क मार्ग इतना अधिक क्षतिग्रस्त है कि 3 मी चौड़ी सड़क बीच में राजभर बस्ती के पास मात्र एक फुट से से भी कम पीचिंग शेष रह गया। एक साथ दाये बाये दो बाईक चालक आ गये तो एक को निश्चित चोटिल होना पड़ता है । विडंबना कि बात है कि इसी संपर्क मार्ग पर ब्लाक मुख्यालय व नगर पंचायत कार्यालय होने से जिला स्तरीय अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है । इस मार्ग से बभनौली, घघरौली, बिसुनपुरा, कुंआ पीपर, कंचनपुर , गायघाट,चौबेछपरा, पचरूखिया आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है । लोगों द्वारा बार बार ध्यान आकर्षित किये जाने के बाद भी विभागीय अमला मौन साधे हुए है । कुआं पीपर ग्रामवासी संतोष सिंह ने जनता के ब्यापक हित में उक्त संपर्क मार्ग के तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ।
पुनीत केशरी
No comments