जानें का के शराब तस्करो पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर
बैरिया(बलिया) बैरिया पुलिस ने लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत शनिवार को कार्यवाई करते हुए मामला पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि किसी कीमत पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे उन पर गंभीर कार्रवाई होगी।
बैरिया के थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 22 अगस्त को चांददियर चौकी से कीटनाशकों के बीच पर शराब रखकर बिहार ले जाते समय चांददियर चौराहे से एक ट्रक कीटनाशक के बीच अवैध शराब पकड़ा गया था। शराब को कब्जे में लेकर ट्रक को सीज किया गया था और दो आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहार सारण के फुर्सत पुर निवासी थाना गड़खा अनिल राय पुत्र राजकुमार राय बिहार सारण के जटवा निवासी थाना मुफस्सिल निवासी हुकुम कुमार यादव पुत्र लगन देव यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मुकदमा दर्ज किया गया था।उक्त दोनो अभियुक्तो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है फिलहाल दोनों अभियुक्त जिला जेल में हैं।
वी चौबे
No comments