Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मामूली विवाद पर जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल


सिकन्दरपुर, बलिया। मामूली बात पर हुई कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में हुई मार पीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से एक का इलाज मऊ में चल रहा है।
स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा काजीपुर चकिया में, छत पर चढ़ने व आंगन में झांकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनो पक्ष से जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस मार पीट में एक पक्ष के नौसाद अंसारी (30वर्ष) पुत्र खुर्शेद अंसारी, जमशेद अंसारी (22 वर्ष) पुत्र खुर्शेद अंसारी, ईकशाद अंसारी (15 वर्ष) पुत्र खुर्शेद अंसारी, सज्जाद अंसारी (12 वर्ष) पुत्र खुर्शेद अंसारी, दिलशाद (24 वर्ष) पुत्र खुर्शेद अंसारी घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से हकीम खान (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कासिम खान, फहीम खान (22 वर्ष) पुत्र हकीम खान, शुएब खान (18 वर्ष) पुत्र हकीम खान, अफसर खान (16 वर्ष) पुत्र हकीम खान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची सिकन्दरपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज व मेडिकल कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हकीम खान (55 वर्ष) की हालत खराब होता देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परन्तु परिजन उन्हें मऊ के एक निजी अस्पताल में ले गए। इस दौरान पुलिस छानबीन में जुट गई है।


रिपोर्ट-सनोज कुमार

No comments