जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, छः घायल
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के खनवर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के हुए जमीनी विवाद में मारपीट में महिला व पुरुष सहित छः लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को पीएचसी नगरा पर ले गयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
नगरा थाना क्षेत्र के खनवर गांव में लालचंद कन्नौजिया और लल्लन कन्नौजिया के बीच आपस में जमीनी विवाद है। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच तू तू मै मै होने लगा, जो देखते देखते मारपीट में बदल गया और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के 40 वर्षीय आशा देवी,35 वर्षीय रम्भा देवी,40 वर्षीय निरंजन,18 वर्षीय ईसा,55 वर्षीय लालचंद व 16 वर्षीय सुमित घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले आयी जहा चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख रम्भा व ईसा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
संतोष द्विवेदी
Post Comment
No comments