देवपुर मठिया रेगुलेटर का चारों फाटक खुलने से किसानों ने ली राहत की सांस
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभाओं की हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि बारिश व परसोत के पानी से एक महिने से अधिक समय से जलमग्न हो चुकी है । जिससे सैकड़ो परिवारों के समक्ष भरण पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है । बघमरिया, भाखर , दलछपरा, श्रीनगर, नौवाबारा, चौबेछपरा, छेड़ी, मुनिछपरा, लक्ष्मीपुर , नवकागांव, केवा, कंचनपुर , विसनपुरा, धुधैला, भैसहां आदि गांवों की मक्के व धान की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है । गत 4 सितम्बर को किसानों के गुहार पर तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे तथा सिंचाई विभाग के अवसर अभियंता ए के राय द्वारा रेगुलेटर का दो फाटक खुलवा दिया गया । किन्तु रेगुलेटर के फाटक के दोनों तरफ शिल्ट की साफ सफाई न होने से पानी सरयू नदी में बहुत धीरे धीरे पास हो रहा था। पुनः क्षेत्र के समाजसेवीयों रमाशंकर सिंह, अशोक कुमार यादव, बृजेश तिवारी, विजय ओझा , टुनटुन तिवारी, उमेश यादव , राजू यादव , विरेश तिवारी आदि के प्रयास से तहसील प्रशासन की उपस्थित में सिंचाई विभाग द्वारा रेगुलेटर का दो अन्य फाटक भी खुलवा कर पोकलैड मशीन से शिल्ट की साफ सफाई कराये जाने से क्षेत्रवासी प्रभावित किसानों में काफी प्रसंता व्याप्त है ।
-------
पुनीत केशरी
No comments