बैरिया बाजार में जला ट्रांसफार्मर व्यवसाई परेशान
बैरिया(बलिया) : बैरिया बाजार को विद्युत आपूर्ति के लिए शीत गृह में लगाये गए 400 केबीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को जल गया जिससे पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है । भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोग बिलबिला गए है वही बिजली पर चलने वाले उद्योग धंधे बन्द हो गए है स्थानीय लोगों ने तत्काल विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
इसी क्रम में बैरिया तहसील में लगा 63 केबीए का ट्रांसफार्मर जल चुका है जिसे वहाँ के लोग भी परेशान है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments