चोरों ने जनसेवा केंद्र से उड़ाया लाखों का सामान
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के परसियां चट्टी के मुहम्मदपुर मोंड पर शनिवार की रात डिजिटल जनसेवा केंद्र का ताला चटका कर चोरों ने एक लाख रुपए मूल्य के उपकरण को चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब संचालक केंद्र खोलने आया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
नगरा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी अफजल ने नगरा बिल्थरारोड मार्ग के मुहम्मदपुर मोड पर डिजिटल जनसेवा केंद्र खोल रखें हैं। शनिवार की शाम प्रतिदिन की तरह वह केंद्र बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने दरवाजे का ताला व कुंडी तोड कर उसमें रखा इन्वर्टर, बैट्री,दो प्रिंटर, डेस्टाप, होम थिएटर, लेमिनेशन मशीन, एटीएम स्वाइप मशीन आदि लगभग एक लाख रु से ऊपर का उपकरण को चुरा लिया।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
संतोष द्विवेदी
No comments