बलिया में त्रिस्तरीय पंचायतों की समय सारणी निर्धारित
बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली बृहद पुनरीक्षण- 2020 का कार्य समय सारणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। जिसमें किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन उन्हें संबंधी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का वितरण 15 से 30 सितंबर तक तथा बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि 01 अक्टूबर से 12 नवंबर तक, ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि 06 नवंबर से 12 नवंबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना 13 नवंबर से 05 दिसंबर तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 दिसंबर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण एवं दावे/आपत्तियां प्राप्त करना 06 दिसंबर से 12 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक तथा निर्वाचक नामावलियो का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर निर्धारित किया गया है।
कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को छ: माह तक होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी 25 तक करें आवेदन
बलिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी के रिक्तियों की योग्य बनाने हेतु 06 माह का कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव पद्धति, बुक कीपिंग, तर्कशक्ति एवं गणित तथा कंप्यूटर संचालन की प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के साथ हाईस्कूल तक अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल, 2020 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय (तारा निवास गली, सतनी सराय रविदास मंदिर के पास) जमा कर सकते हैं।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments