ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे पर आई मुस्कान
रेवती (बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती के अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिवनारायण सिंह द्वारा ड्रेस व किताब का वितरण किया गया, बीएसए से ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे । बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ड्रेस वितरण से पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया । ड्रेस वितरण के उपरान्त बीएसए द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। शिक्षक राजीव मौर्य ने बीएसए को उनकी सुंदर पेन्टिंग स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस मौके पर विद्यालय की जिला समन्यवक नुरुल हुदा, सुनील सिंह , राजेश सिंह , प्रेम चौबे जी, प्रदीप शुक्ला,राजन गुप्ता ,अजीत सिंह, सुधीर सिंह , प्रधानाध्यापिका रीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष सिंह, प्रतिभा , रिंकी व रोहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव मौर्य द्वारा किया गया। इसके अलावा रेवती ब्लॉक में कम्पोजिट विद्यालय कुँवा पीपर, प्राथमिक विद्यालय त्रिकालपुर, प्राथमिक विद्यालय छपिया, व प्राथमिक विद्यालय कुसौरी कला आदि विद्यालय पर बीएसए द्वारा ड्रेस व किताब वितरण किया गया।
पुनीत केशरी
No comments