अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण रोकवाने के लिए रेल मंत्री को दिया ज्ञापन
रेवती (बलिया) छपरा बलिया रेल खंड के रेवती व सुरेमनपुर के बीच दलछपरा ढाला पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग के स्थान पर बनने वाले अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण को रोकने के लिए समाजसेवी डब्लू तिवारी के नेतृत्व में ग्राम वासियों द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर ए पी मिश्रा को दिया गया ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से इस बात का उल्लेख है कि उक्त प्रस्तावित पुलिया के पूरब पश्चिम दोनो तरफ कोलनाला कुण्ड है। जिसमें वर्ष भर पानी रहता है । बरसात में गाव वर्षा के पानी से घिर जाता है। दलछपरा से श्रीनगर जाने वाले संपर्क मार्ग पर कोलनाला व विक्रम पहलवान के घर के पास दो दो जगह सड़क के ऊपर से बरसाती पानी ओभर फ्लो होकर बह रहा है । यहां पर अंडर ग्राउंड पुलिया बनने से वर्ष भर जल जमाव की समस्या उत्पन्न जायेगी। इस मार्ग से आधा दर्जन गांवो के लोगों का आवागमन होता है । ऐसे में जल जमाव बने रहने पर राहगीरों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा । जनता के हित को देखते हुए उक्त अंडर ग्राउंड पुलिया के निर्माण को रोकने की मांग की गई है । ज्ञापन की प्रतिलिपि वाणिज्य प्रबंधक गोरखपुर , महा प्रबंधक वाराणसी को अलग अलग प्रेषित की गई है । इस दौरान ओम प्रकाश कुंवर, भोली साहनी , परमानंद यादव , मंगरू यादव , ज्ञान प्रकाश , सुधाकर मिश्र, शेरा यादव आदि मौजूद रहे ।
-----
पुनीत केशरी
No comments