Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार विभाग के जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


गड़वार(बलिया) क्षेत्र के इंटर कॉलेज हरिपुर के प्रांगण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान प्रचार-प्रसार के जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश उपाध्याय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। इसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें जिला उपाध्यक्ष कन्हैया हरिपुरी, अजय शर्मा, महामंत्री के रूप में संतोष कुमार तिवारी, मंत्री के रूप में छोटू लाल यादव सिद्धार्थ परमार, लवकेश सम्राट धीरज उपाध्याय ,दीपक तिवारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का उदेश्य केंद्र सरकार की हर योजना को अंतिम पंक्ति में खड़े हर व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि हर वर्ग का नागरिक इन जन कल्याण योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रधानाचार्य कन्हैया हरिपुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए देश के आने वाले समय में 22 करोड युवाओं की फौज तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की कुशल व दूरदर्शी सोच से देश के नागरिकों का सीधा लाभ मिल रहा है।
 इस मौके पर राजेश कुमार,अनामिका तिवारी, निर्भय उपाध्याय, दीपक राजभर, नित्यानंद तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments