Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्यों जिला विद्यालय निरीक्षक भाषकर मिश्र ने कराया पूर्व प्रधानाचार्य पर मुकदमा



बैरिया, बलिया।जिला विद्यालय निरीक्षक भाषकर मिश्र द्वारा अमर शहीद श्रीकौशल कुमार सिंह इन्टर कालेज नारायणगढ़ के पूर्व प्रधानाचार्य अरुण मिश्र पर कूटरचित कागजातों को प्रस्तुत करने के मामले में धारा 419,420,467,468,471 भारतीय दंड विधान के तहत बैरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण का तफ्तीश बैरिया के चौकी इंचार्ज को प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने सौंपी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि द्वाबा राष्ट्रीय इन्टर कालेज बैरिया के प्रबन्धक डाक्टर भोला पांण्डेय पक्षाघात से पीड़ित है वह हस्ताक्षर करने की स्थिति में नही है।अरुण मिश्र द्वारा भोला पांण्डेय का फर्जी हस्ताक्षर कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।वही सुरेश दुबे का फर्जी हस्ताक्षर कर अभिषेक पांण्डेय को प्रवन्धक के रूप में चयन के मामले में भी अरुण मिश्र पर फर्जी हस्ताक्षर का आरोप जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विभिन्न शिकायती पत्रों के परीक्षण के बाद लगाया है।
 दूसरी तरफ अरुण मिश्र का कहना है कि नरायनगढ़ व बैरिया सहित दोनों इन्टर कालेजों को लूटने का षड्यंत्र कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा किया जा रहा है,इसी की पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए राजनैतिक दबाव डालकर मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगाकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,इसकी शिकायत मेरे द्वारा राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित 15 वरिष्ठ नेताओं व सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय व जानमाल की गुहार लगाई है।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments