कुत्ता बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, दो युवक घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर-रतसर मार्ग स्थिति एक निजी आईटीआई स्कूल के समीप शनिवार की शाम कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी बंटी यादव (17) पुत्र रामदेव यादव व उसी गांव का राकेश यादव (19) पुत्र उमाशंकर यादव पशु खरीदने के लिए रतसर क्षेत्र के सिकटौटी गांव जा रहे थे। नूरपुर- रतसर मार्ग स्थित आइटीआई स्कूल के समीप उनके रास्ते में एक कुत्ता आ गया। उस कुत्ते को बचाने में बाइक असंतुलित होकर पलट गई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments