सर्प दंश से महिला की गई जान
सिकन्दरपुर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव निवासी पार्वती देवी (65) पत्नी अमर सिंह की मौत शनिवार की रात सर्पदंश से हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सर्पदंश की जानकारी होते ही परिजन उन्हें उपचार के लिए रतसर मिशन पर ले गये। वहां दवा उपचार हुआ, लेकिन राहत नहीं मिली। हालत बिगड़ने पर उन्हें मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार वाले मऊ लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। खेजुरी निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
रिपोर्ट: हेमंत राय
No comments