Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किराना दुकान के बॉक्स से चोरों ने उड़ाए हजारों रुपये नगद



बैरिया (बलिया)  लालगंज बाजार स्थित एक किराना दुकान के कैस बॉक्स में रखा 34 हजार रुपए सोमवार की रात में चोरो ने उड़ा दिया है। पीड़ित ने इसकी सूचना लालगंज पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले के जांच में जुटी।                             
उल्लेखनीय है कि लालगंज निवासी प्रभुनाथ गुप्ता का किराना की दुकान है। पीड़ित के अनुसार वह एक बजे रात को घर के छत से नीचे आकर घर के अंदर सो गया परिवार के अन्य सदस्य भी घर के अंदर सोये थे उसके बाद ही चोरो ने पीछे से छत से चढ़कर आंगन में उतरकर बरामदे में रखी दुकान की चाभी लेकर दुकान खोल कैस बॉक्स को छत के ऊपर ले जाकर उसमे रखा 34 हजार रुपये चोर चुरा ले गए। इसकी तहरीर प्रभुनाथ ने लालगंज पुलिस को दे दी है पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को लालगंज निवासी कृष्णा फल दुकान से भी 65 हजार रुपए चोरों द्वारा उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया पीड़ित कृष्णा प्रसाद द्वारा पुलिस चौकी। लालगंज को रविवार को तहरीर दी थी आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारीयो में काफी आक्रोश व्याप्त है।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments