सरकार ने लाक डाउन हटाकर व्यापारियों के हित में लिया बड़ा फैसला : डी.एस. गुप्ता
रतसर(बलिया) उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश से संबद्ध स्थानीय व्यापार मंडल की बैठक रविवार को पकड़ीतर हुई जिसमें कोरोना काल में व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डीएस गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के चलते पूरे देश में व्यापारिक गतिविधियां बूरी तरह प्रभावित हुई है। अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने लाकडाउन पूरी तरह हटाकर कर व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है।प्रदेश सरकार के फैसले को सम्मान देते हुए संगठन भी साप्ताहिक बंदी नही करेगा और सभी दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। बैठक में संरक्षक आरएम सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया। बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी दुकानदारों की समस्या और सब्जी मंडी के लिए निर्धारित स्थल को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में रमन चौरसिया, आकिब, हामिद रजा, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता गोरख वर्मा व संचालन जमाल अख्तर ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments