संजीवनी क्लिनिक एवं सर्जिकल सेंटर पर निःशुल्क जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ जांच
सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग पर स्थित संजीवनी क्लिनिक एवं सर्जिकल सेन्टर के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कोरोना महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।, जिसमें चिकित्सकीय टीम में बलिया से आये डॉ अनुराग राय हड्डी रोग विशेषज्ञ व डॉ आशुतोष गुप्ता फिजिशियन व सर्जन के अगुवाई में नगर समेत सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये सैकड़ों मरीजों का हेपिटाइटिस बी, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, मधुमेह एवं ब्लडप्रेशर आदि की जांच व स्वास्थ्य संबंधी सलाह दिया गया। इस दौरान डॉ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि संजीवनी क्लिनिक एवं सर्जिकल सेन्टर द्वारा समय समय पर निःशुल्क शिविरों का आयोजन व दवा वितरण किया जाता हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सकें। बताया कि आज के आधुनिक युग में हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है। ऐसे में गरीब व असहाय लोग अपनी बिमारियों का सही इलाज व उचित मार्गदर्शन से चूक जातें हैं, जिसके चलते छोटी बीमारीयां भी आगें चलकर बड़ा रूप धारण कर लेती हैं, जिससे स्वास्थ्य व धन दोनों का नुकसान होता हैं। बताया कि आने वाले समय मे भी संजीवनी क्लिनिक एवं सर्जिकल सेन्टर द्वारा निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
चिकित्सकीय टीम मे मुख्य रूप से हिमांशु राय, बबलू राय, धर्मेंद्र तिवारी, देवेन्द्र यादव, राधेश्याम अरविन्द पाण्डेय, अली मैनेजर व अजय आदि लोग शामिल रहे।
Report -सनोज कुमार
No comments