बलिया में पूर्व चेयरमैन की मोबाइल शॉप में लगी, आग लाखों का सामान खाक
बलिया: मनियर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता की शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदु मार्केट के पीछे कुँवर कटरा में स्थित मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की देर रात आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने के साथ ही फायर विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही बलिया नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता व व्यापारियों समाज के सभी लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments