विषैले जंतु के काटने से बालिका की मौत
मनियर, बलिया ।क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अरविन्द कुमार शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री ज्योति शर्मा को रविवार की सुबह किसी बिषैले जन्तु के कांटने से देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव को पंचनामा कर अन्त परीक्षण के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि ज्योति सुबह अपने विस्तर पर सोयी थी कि अचानक किसी बिषैले जन्तु ने कांट लिया। कांटने के बाद पुनः सो गई। चक्कर आने पर परिजन दिन भर झांड़ फूक कराया। लेकिन बचाया नही जा सका। सोमवार को सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर अन्त परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments