वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच जाकर मनाई पुण्य तिथि
गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनो के बीच शिक्षक प्रांजल मिश्रा ने अपनी दिवंगत माता स्व०चंद्रलेखा मिश्रा व दादी विमला मिश्रा की पुण्यतिथि मनाया।इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों को वस्त्र,फल वितरित किया व उन्हें भोजन कराया।इस अवसर पर नगर महामंत्री भाजपा अनिल सिंह ने वृद्धजनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया,आशीर्वाद प्राप्त किया।सेक्टर संयोजक भाजपा नगर मंडल अमित सोनी ने कहा कि वृद्धजनों के इस पावन पवित्र मंदिर में आकर अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं।वहीं सामाजिक गतिविधियों में सराहनीय कार्य के लिए वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह को अतिथिओं द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर व्यवसायी अमित रॉय,शिक्षक अमित गुप्ता,जे एस मेमोरियल रेवती के शिक्षक प्रतीक गुप्ता,जे एस मेमोरियल रेवती के प्रधानाचार्य सोनू सिंह,व्यवसायी विवेक,शिक्षक रविराज आदि लोग मौजूद रहे।सभी आगन्तुकों का आभार घनश्याम सिंह ने प्रकट किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments