बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह युवक को मारी गोली
बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रम्ह मोड़ निवासी एक युवक को सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बैरिया तहसील के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार देवराज ब्रह्म मोड़ निवासी चंदन सिंह 38 वर्ष पुत्र चंद्र भूषण सिंह सोमवार को तहसीलदार से मिलने के लिए बैरिया तहसील जा रहा था इसी दौरान बदमाशों बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments