Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नम्बर प्लेट बदलकर बाइक बेचने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा



 बांसडीह, बलिया । एक - एक पैसा एकत्रित कर या फाइनेंस करवा कर लोग बाइक खरीदते हैं ताकि कहीं आने - जाने में राहत मिल सके। लेकिन आदत से बाज बाइक चोर अपनी करिश्मा दिखाने में कमी नही रखते। ऐसे ही दो शातिर चोरों को बाँसडीह पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना जैसे ही मिली। एसआई श्री अजय कुमार यादव एसआई श्री रवींद्रनाथ राय हेड कांस्टेबल मुसाफिर राम कांस्टेबल रवि यादव कांस्टेबल प्रवीण कुमार कांस्टेबल दिनेश यादव एक साथ लामबंद होकर चल दिये।  लगभग 10:20 पर  मैरीटार मझोस मोड़ के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । वहीं उनके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल , 2 अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस भी बरामद हुआ है। कोतवाल ने बताया कि उपरोक्त बरामद दोनों मोटरसाइकिल ग्राम गोड धप्पा व कस्बा बाँसडीह से पूर्व में चोरी किया हुआ था। इसके संबंध में कोतवाली बांसडीह में मुकदमा पंजीकृत था। इन शातिर चोरों  द्वारा चोरी किए गए गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर बेचने का काम किया जाता था। क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की चोरी होती है तो पुलिस की नजर हर तरफ  बनी है। किसी को बख्शा नही जाएगा।  धनजी कश्यप पुत्र श्री भगवान निवासी पर्वतपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया, मिथिलेश यादव पुत्र रामाशीष यादव निवासी पर्वतपुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।जो बाइक बरामद हुई है  मोटरसाइकिल प्लेटिना up 65 75 53, मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी 60 ए ए 9357 जिसका असली नंबर यूपी 60 जेड 4377 है।

" असलहा भी हुए बरामद "
कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जब ये मोटरसाइकिल चोर चोरी करने जाते थे तो  असलहा के साथ निकलते थे। जिनके पास से दो  तमंचा 315 बोर माय कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। इनकी आपराधिक इतिहास भी रही है। मुकदमा अपराध संख्या  274/ 20 20 Dhara 379 411 IPC,   275/ 20 20 धारा 379 411 आईपीसी,  277/ 20 20 धारा  3/ 25 आर्म्स एक्ट,  मुकदमा अपराध संख्या 278/ ,2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, ,193 20 20 धारा 379 /411 रहा है।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments