Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गया था रात में नहाने, मौत ने बनाया अपना ग्रास



सहतवार (बलिया)। कस्बा के बड़ा पोखरा में बुधवार की रात करीब 10.30 बजे नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई । सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। 
     
जानकारी के मुताबिक बलेऊर निवासी कामेश्वर गौड़ उर्फ ठकलू गौड़ लगभग 20 वर्ष पुत्र बब्बन गोड़ बड़ापोखरा में नहाने के लिए जैसे उतरा कि पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। 

मठिया के पुजारी बच्चा पान्डेय ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस प्रशासन को को सूचना दिया. शोर सुनकर  प्रभारी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिह अपने हमराही के घटना स्थल पहुंचे। 

आसपास के लोगों के सहयोग से 3बजे सुबह शव को पानी से निकाला गया। शव के परिजनों को सुचना देकर पहचान कराई गई। प्रभारी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिह के सूचना पर घटना स्थल पर सीओ दीपचन्द चौरासिया घटना स्थल पर पहुँच गये। थानाध्यक्ष मन्टूराम ने शव को कब्जा में लेकर जिलाअस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।







रिपोर्ट-े जेपी सिंह

No comments