कैंडिल मार्च निकाल कर राघवेन्द्र प्रताप सिंह को दी गई श्रदाँजलि
रेवती (बलिया) गायघाट निवासी किशोर राघवेन्द्र प्रताप सिंह की हत्या के एक महिना पूर्ण होने पर गत सोमवार की सायं कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई । पचरूखा गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के स्थान से उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया । जो पी डी इन्टर कालेज, शिव मंदिर , पूर्वांचल ग्रामीण बैंक से होता हुआ पुनं मां पचरूखा देवी के स्थान पर पहुंचा । यहां पर दो मिनट का मौन रखकर स्व: राघवेन्द्र प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान समाजसेवी संजय सिंह, अरविंद सिंह, रघुराज प्रताप सिंह, आनंद पांडेय, उपेन्द गिरी, रंजीत कुंवर आदि मौजूद रहें ।
------
पुनीत केशरी
न्याय चाहिए 🙏🙏
ReplyDelete