सूर्यदेव सिंह 'सेंगर' के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक
सिकन्दरपुर (बलिया) सड़क दुर्घटना में मृत थाना क्षेत्र के भीमहर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह सेंगर पुत्र परमात्मा सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम हल्दी रामपुर घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव व पूर्व मंत्री राजधारी सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। विदित हो कि गुरुवार की देर शाम सिकन्दरपुर बस स्टेशन से बाइक द्वारा अपने गांव भीमहर जा रहे सूर्यदेव सिंह सेंगर की बाइक मिर्जापुर के समीप बिल्थरा की तरफ से आ रही एक रोडवेज की बस से टकरा गई थी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उनके मौत की सूचना से पूरा क्षेत्र शोकाकुल रहा, कारण की सूर्यदेव सिंह सेंगर क्षेत्रीय राजनीति में एक उभरते हुए विनम्र स्वभाव के युवा थे। वह एक मृदुल भाषी मिलनसार प्रवृत्ति के युवा थे, जो युवाओं के हृदय में निवास करते थे, इनके असमय मृत्यु से युवाओं में शोक व्याप्त है।
रिपोर्ट : सनोज कुमार
No comments