आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कुपोषण के खिलाफ किया जंग का ऐलान
मनियर, बलिया। कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित आंगनबाड़ी केंन्द्रो की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है बच्चों में कुपोषण समाप्त करने के लिए जन जागरूकता अति आवश्यक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 462 मिलियन लोग कुपोषण के शिकार हैं.
आज के समय में सही जानकारी ना होने के कारण गर्भवती महिलाए, 0 से 6 वर्ष के बच्चें कुपोषण के शिकार हो रहें है. उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर उग्रसेन ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय चंदू पाकड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमवार के दिन कही।
कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्व और ऊर्जा की आवश्यकता होती है जिसमें प्रोटीन वसा कार्बोहाइड्रेट विटामिन आदि की आवश्यकता होती है इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ने रंगोली बनाई मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अजय सिंह, प्रधान रामदेव यादव ,मुख्य सेविका श्रीमती बदामी देवी उषा देवी ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी ,संजू गुप्ता, रीता सिंह ,सीमा सिंह, संध्या सिंह ,सहित आदि लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments