व्यापारियों की बैठक में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रखने का हुआ सर्व सहमति से निर्णय
रेवती (बलिया) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती रेवती के सदस्यों की बड़ी बाजार शिवाला पर प्रभारी/ जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी की उपस्थित व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में गत शुक्रवार की देर सायं सोशल डिन्टेसिंग के तहत संपन्न बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन के तहत शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सर्व सहमति से मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय लिया गया। यह भी तय हुआ कि यदि अगले दिन बुधवार को कोई पर्व त्योहार पड़ जाने पर मंगलवार को बंदी नहीं रहेगी। किसी व्यवसायी का बलिया या बाहर से सामान आ गया हो तो अध्यक्ष/ महामंत्री या संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी को सूचना देकर सामान गोदाम / दुकान में रखवा सकता है । साप्ताहिक बंदी की अवहेलना करने वाले दुकानदार पर / अर्थ दंड लगाने का भी निर्णय लिया गया। सोमवार को लाउडस्पीकर से साप्ताहिक बंदी की सूचना जन सामान्य को अवगत करायें जाने पर आम सहमति हुई । बैठक को पूर्व अध्यक्ष नंदलाल केशरी, डाॅ एस बी यादव, .ओंकारनाथ ओझा , पप्पू केशरी, शान्तिल गुप्ता, दीपू गुप्ता, रमेश सोनी, अरमान , मंजूर आलम, सतीष गुप्ता, रघुनाथ यादव, डाॅ हरेराम यादव, गनेश केशरी आदि ने संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किया । महामंत्री राजेश केशरी "गुड्डू " ने इस ऐतिहासिक बैठक व सर्व सहमति से साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिये जाने पर समस्त उपस्थित व्यवसायियों के प्रति अपना आभार प्रगट किया ।
------
पुनीत केशरी
No comments