Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

बाइक की आमने सामने के टक्कर में महिला की मौत



मनियर, बलिया । ईलाज कराकर गुरुवार की शाम पुत्र के साथ घर लौट रही अधेड़ महिला की देवरार गांव के समीप बाइक की आमने सामने के टक्कर में बुरी तरह से  घायल हो गई। महिला को आनन फानन में समुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह ले गए। स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मनियर के देवापुर निवासी 55 वर्षीय महिला शान्ति देवी पत्नी छोटक वर्मा अपने पुत्र दीपक के साथ बांसडीह से अपना  इलाज कराकर वाइक से वापस घर आ रही थी ज्यो ही  देवरार गांव के  समीप पहुची कि  विपरित दिशा से आ रही वाइक से जोरदार टक्कर हो गई। सड़क पर गिरी महिला को गंभीर चोट आने पर मौके पर पहुंची डायल 112 के सहयोग से समुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिलास्पताल रेफर कर दिया। बलिया ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के डाक्टर ने मृत घोषित कर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments