मोटरसाईकिल सवार उच्चको ने छिनी महिला के गले से मंगल सुत्र व सिकड़ी
सहतवार (बलिया)। शनिवार के शाम को सहतवार बाजार से अपने घर लौट रही महिला से मोटर साईकिल सवार उच्चको ने गले की सिकड़ी व मंगल सूत्र लेकर भाग गये। पिड़ित द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।शाम को ही हुयी इस छिनैती से लोगो मे दहशत फैल गयी है।
बताया जा रहा है कि सुहिया(धरवार) निवासी कामीनी सिह पुत्री स्व उदय प्रताप सिह शनिवार को दिन मे सहतवार बाजार मे कपड़ा खरीदने के लिए आयी थी। शाम को जब टेम्पू से अपने घर लौट रही थी। ज्यो ही अपने घर के पास टेम्पू से उतरी कि पहले से घात लगाये सफेद अपाची पर सवार दो युवक गले से मंगल सुत्र व सिकड़ी लेकर फरार हो गये। जिसकी कीमत करीब दो लाख बतायी जा रही है।
सहतवार-रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments