रेल यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज़: जाने किस रुट पर चलेगी ये विशेष ट्रेन
रसड़ा (बलिया ): गोरखपुर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से निम्न विशेष गाड़ियों का संचलन 12 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। ये गाड़ियां पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल एवं विषेष गाड़ियों के अतिरिक्त है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।
- 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23-10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23-27 बजे,बादषाहनगर से 23-42 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00-21 बजे, बुढ़वल से 00-48 बजे, गोण्डा से 2-20 बजे, मनकापुर से 2-+48 बजे] बस्ती से 4-03 बजे, खलीलाबाद से 4-30 बजे, मगहर से 4-44 बजे, सीहापार हाल्ट से 4-54 बजे, सहजनवा से 5-08 बजे, जगतबेला से 5-23 बजे, डोमिनगढ़ से 5-43 बजे] गोरखपुर से 6-35 बजे,गोरखपुर कैंट से 6-50 बजे, चैरी चैरा से 7-10 बजे, गौरीबाजार से 7-22 बजे, देवरिया सदर से 7-42 बजे, भटनी से 8-10 बजे,सलेमपुर से 8-23 बजे,लाररोड से 8-36 बजे,बेल्थरा रोड 8-54 बजे, किड़िहरापुर से 9-21 बजे, इंदारा से 9-42 बजे,मऊ से 10-02 बजे, दुल्लहपुर से 10-28 बजे ,जखनियां से 10-45 बजे] सादात से 11-08 बजे, औंड़िहार से 11-37 बजे, सारनाथ से 12-06 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12-35 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी 13 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17-00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17-12 बजे, औंड़िहार से 17-35 बजे सादात से 17-55 बजे, जखनियां से 18-11 बजे, दुल्लहपुर से 18-23 बजे, मऊ से 18-50 बजे, इंदारा से 19-05 बजे, किड़िहरापुर से 19-18 बजे,बेल्थरा रोड से 19-35 बजे,लाररोड से 19-58 बजे, सलेमपुर से 20-13 बजे,भटनी से 20-45 बजे, देवरिया सदर से 21-+10 बजे, गौरीबाजार से 21-35 बजे,चैरी चैरा से 21-50 बजे, गोरखपुर से 23-05 बजे, डोमिनगढ़ से 23-18 बजे, जगतबेला से 23-32 बजे दूसरे दिन खलीलाबाद से 00-10 बजे, बस्ती से 00-40 बजे, मनकापुर से 01-38 बजे,गोण्डा से 02-20 बजे, बुढ़वल 3-28 बजे, बाराबंकी से 4-17 बजे,गोमतीनगर से 4-52 बजे,बादषाहनगर से 5-05 बजे, लखनऊ सिटी से 5-20 बजे छूटकर लखनऊ जं. 5-45 बजे पहुॅचेगी। 05008/05007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 शयनयान के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से प्रत्येक शनिवार,रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 18-45 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 19-31 बजे,नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) से 19-56 बजे, बढ़नी से 20-31 बजे, बलरामपुर से 21-30 बजे,गोण्डा से 22-40 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 1-20 बजे,कानपुर सेन्ट्रल से 02-45 बजे छूटकर दिल्ली 08-50 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर विषेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार,शनिवार एवं रविवार को अगली सूचना तक दिल्ली से 20-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00-55 बजे,लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 2-30 बजे,गोण्डा से 5-25 बजे बलरामपुर से 6-11 बजे,बढ़नी से 7-18 बजे, नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) से 7-50 बजे, आनन्दनगर से 8-20 बजे छूटकर गोरखपुर 9-35 बजे पहुॅचेगी। 02571/02572 गोरखपुर-दिल्ली- गोरखपुर हमसफर विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
- 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से प्रत्येक शनिवार] एवं सोमवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 06-35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 7-17 बजे,बस्ती से 7-44 बजे] मनकापुर से 8-30 बजे,गोण्डा से 9-05 बजे,बाराबंकी से 10-29 बजे बादषाहनगर से 11-04 बजे, ऐषबाग से 11-50 बजे,उन्नाव से 12-42 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13-22 बजे, पोखरायां से 14-25 बजे, ऊरई से 15-07 बजे, झांसी से 16-55 बजे,ललितपुर से 18-01 बजे] भोपाल से 21-10 बजे, इटारसी से 23-05 बजे] दूसरे दिन घोरा डोंगरी से 00-09 बजे,बेतुल से 00-55 बजे] अमला से 1-22 बजे, पनधुर्ना से 2-19 बजे] नागपुर से 4-00 बजे, सेवाग्राम से 5-00 बजे,हिंगनघाट से 5-40 बजे] चन्द्रपुर से 7-17 बजे बल्हारषाह से 9-10 बजे सिरपुर कागजनगर से 9-59 बजे- बेलमपल्ली से 10-36 बजे मंचेरल से 10-52 बजे, रामगुंडम से 11-03 बजे काजीपेट से 12-27 बजे सिकन्दराबाद से 15-20 बजे बेगमपेट से 15-30 बजे,रायचुर से 20-20 बजे, मंथरालयम रोड से 20-50 बजे,अडोनी से 21-20 बजे, गुन्तकल से 22-20 बजे,अनन्तपुर से 23-50 बजे छूटकर तीसरे दिन यषवन्तपुर से 4-45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 14 सितम्बर] 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक यषवन्तपुर से 17-20 बजे प्रस्थान कर अनन्तपुर से 21-10 बजे,गुन्तकल से 22-35 बजे,अडोनी से 23-15 बजे, मंथरालयम रोड 23-55 बजे,दूसरे दिन रायचुर से 00-25 बजे, बेगमपेट से 06-25 बजे,सिकन्दराबाद से 7-20 बजे, काजीपेट से 9-16 बजे, रामगुंडम से 10-30 बजे,मंचेरल से 11-00 बजे, बेलमपल्ली से 11-40 बजे, सिरपुर कागजनगर से 12-07 बजे,बल्हारषाह से 13-25 बजे, चन्द्रपुर से 13-45 बजे] हिंगनघाट से 14-55 बजे,सेवाग्राम से 15-35 बजे, नागपुर से 17-10 बजे, पनधुर्ना से 18-25 बजे,अमला से 19-35 बजे] बेतुल से 19-50 बजे, घोरा डोंगरी से 20-30 बजे, इटारसी से 22-20 बजे,तीसरे दिन भोपाल से 00-05 बजे, ललितपुर से 3-07 बजे] झांसी से 4-28 बजे,ऊरई से 5-56 बजे,पोखरायां से 6-35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 8-20 बजे, उन्नाव से 8-44 बजे ,ऐषबाग से 10-03 बजे, बादषाहनगर से 10-23 बजे, बाराबंकी से 11-05 बजे, गोण्डा से 12-25 बजे,मनकापुर से 12-51 बजे, बस्ती से 13-47 बजे खलीलाबाद से 14-11 बजे छूटकर गोरखपुर 15-05 बजे पहुॅचेगी।
शनिवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विशेष गाड़ी एवं सोमवार को 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04,शयनयान श्रेणी के 11,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे जबकि सोमवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विशेष गाड़ी एवं वृहस्पतिवार को 02592 यषवन्तपुर- गोरखपुर विशेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रतिदिन 22-45 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23-13 बजे, गौरीबाजार से 23-26 बजे, देवरिया सदर से 23-45 बजे,दूसरे दिन भटनी से 00-20 बजे,सलेमपुर से 00-33 बजे] बेल्थरा रोड से 1-01 बजे, इंदारा से 1-27 बजे, मऊ से 1-50 बजे, दुल्लहपुर से 2-33 बजे,औंड़िहार से 3-37 बजे,वाराणसी सिटी से 4-18 बजे, वाराणसी से 4-35 बजे,मंडुवाडीह से 5-00 बजे,भुल्लनपुर से 5-05 बजे, माधोसिंह से 5-52 बजे ज्ञानपुर रोड से 6-10 बजे,हंडिया खास से 6-59 बजे, प्रयागराज रामबाग से 8-22 बजे, प्रयागराज से 8-45 बजे,भरवारी से 09-20 बजे, सिराथु से 9-38 बजे खागा से 10-00 बजे, फतेहपुर से 10-30 बजे, बिन्दकी रोड से 10-54 बजे,कानपुर सेन्ट्रल से 11-55 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 13-20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन 16-40 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17-00 बजे, बिन्दकी रोड से 17-45 बजे,फतेहपुर से 18-15 बजे] खागा से 18-42 बजे,सिराथु से 19-05 बजे, भरवारी से 19-25 बजे, प्रयागराज से 21-10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21-20 बजे, हंडिया खास से 22-10 बजे,ज्ञानपुर रोड से 22-40 बजे, माधोसिंह से 23-00 बजे, भुल्लनपुर 23-59 बजे, अगले दिन मंडुवाडीह से 00-08 बजे, वाराणसी से 00-35 बजे, वाराणसी सिटी से 00-45 बजे,औंड़िहार से 1-22 बजे, मऊ जं. 2-25 बजे, बेल्थरा रोड से 3-06 बजे, सलेमपुर से 3-50 बजे, भटनी से 4-25 बजे,देवरिया सदर से 4-45 बजे, गौरी बाजार से 5-20 बजे, चैरी चैरा से 5-35 बजे छूटकर गोरखपुर 6-55 बजे पहुॅचेगी।
05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपूर विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
यह जानकारी अखण्ड भारत न्यूज़ परिवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह
वाराणसी रेल महाप्रबंधक पीआरओ अशोक कुमार ने बताया।
अधिक जानकारी हेतु रेलवे के टोल फ्री हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments