Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लगातार चोरी नही रुकने से ग्रामीण आक्रोश



मनियर, बलिया। नहीं रूक रही मनियर थाना क्षेत्र मे चोरीयो की घटना  चोरों के हौसले बुलंद। बकरी मालिक के सामने से ही बकरी उठा ले गए चोर। घटना मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे में जोगी बाबा के मठिया के पास का है।
बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की रात अमर राजभर की पत्नी लघु शंका करने के लिए जगी थी। बकरी के बगल में  अमर राजभर चारपाई पर सोए हुए थे  तब तक  बाइक से दो युवक  पहुंचे  जिसमें एक ने  बकरी के गर्दन से  रस्सी काट दिया  और बकरी को लेकर बाइक पर बैठ गया । अमर राजभर की पत्नी के चिल्लाने पर उसका पति जगा। कुछ दूर तक  उसकी पत्नी के शोर करने पर लोगों ने पीछा भी किया लेकिन बकरी चोर काफी आगे निकल गए थे। उसके बाद साइकिल से अमर राजभर उन लोगों का पीछा किया लेकिन बकरी चोर पकड़ने में असफल रहा। अमर राजभर के साथ बकरी चोरी की यह दूसरी घटना है। कुछ माह पूर्व उसके दरवाजे से एक बकरा चोर उठा ले गए थे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments