सरकारी आवास की मरम्मत के लिए शासन से 19.47 लाख स्वीकृत
बलिया: पूल्ड हाउसिंग योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों की मरम्मत व अनुरक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग को शासन से 19.47 लाख धनराशि स्वीकृत हुई है। विशेष मरम्मत मद से स्वीकृत इस धनराशि से टाइप फर्स्ट आवासों की मरम्मत कराई जाएगी। शासन की ओर से विशेष मरम्मत मद में जनपद एटा, बाराबंकी एवं बलिया के 6 कार्यों के लिए एक करोड़ 10 लाख 15 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें अकेले चार कार्य बलिया के ही हैं। इस संबंध में शासनादेश जारी कर बेहतर गुणवत्ता का कार्य कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments